January 13, 2025
असंगठित महिला श्रमिकों को दिया गया एक दिवसीय अल्पकालीन प्रशिक्षण

दुमका-झारखंड। दत्तोपंत राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय धनबाद द्वारा दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड के मंडलडीह पंचायत सचिवालय के प्रागण में 100 असंगठित महिला श्रमिकों को एक दिवसीय अल्पकालीन प्रशिक्षण का आयोजन स्वंयं सेवी संस्था अखिल भारतीय जन कल्याण फाउंडेशन दुमका के सहयोग से सफलतापुर्वक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य उदेश्यो पर प्रकाश डालते हुवे एल बी शास्त्री क्षेत्रीय निदेशक ने कहा की भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ लेने में यह जागरूकता प्रशिक्षण काफ़ी लाभप्रद होगा। प्रशिक्षण के संयोजक समाज सेवी एवं श्रम संघ नेता राजकुमार जायसवाल ने अपने संम्बोधन में कहा की श्रमिक शिक्षा बोर्ड के प्रयास से इस क्षेत्र में काफ़ी जागरूकता आई है तथा वे विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपनी कार्यकुशलता में बृद्धि कर रहे हैं। श्रमिक बाहुल्य इस क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्यक्रमों को आयोजित कर बोर्ड के प्रयास को सफल बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक कुमार ने प्रतिभागियों के बीच विभिन्न श्रम कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर चर्चा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!