सिसवा बाजार-महाराजगंजद्य सिसवा नगर पालिका अंतर्गत सबया गुरली रमगढवा रेलवे स्टेशन के सामने सिसवा वेंचर के तत्वाधान में नवनिर्मित अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित हट्ठी माई कोल्ड स्टोर आलू भंडारण का उद्घाटन 3 मार्च को होगा।
यह जानकारी कोल्ड स्टोर के प्रोपराइटर कैप्टन मानवेंद्र सिंह ने देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में आलू भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता थी, जिसे किसानों को इसका लाभ मिल सके, ऐसे में सबया में गुरली रमगढवा रेलवे स्टेशन के सामने में हठठी माई कोल्ड स्टोर का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 3 मार्च को होगा।
उन्होंने कहा कि इस के भण्डारण की छमता 70 हजार बोरी की है, किसानों व व्यापारियों को आलू भंडारण में हर संभव सुविधा दी जाएगी।