![कोठीभार पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी को किया गिरफ्तार](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-04-at-5.32.38-PM-1.jpeg)
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोठीभार पुलिस द्वारा दिनांक 03.02.2023 समय 21.20 बजे मु0अ0सं0 34/23 धारा 376 डी भादवि व 3(2)(v) एसी0एसटी0 एक्ट का वांछित भवन पुत्र अवधराज निवासी अतरडीहा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर उम्र 38 वर्ष को कटहरी बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्र0नि0 मनोज कुमार राय, का0 आनन्द कुशवाहा, का0 हैदर अली,का0 सच्चिदानन्द बिन्द