मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। यहां गाजियाबाद के डासना इलाके में कोहरे की वजह से एक के बाद एक 25 गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में अभी तक किसी की जान नहीं गई है। कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हालांकि हादसे के बाद से एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लगा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में कई गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। एक्सप्रेसवे से जाम खुलवाने के लिए हादसे का शिकार हुई गाडिय़ों को हटाया जा रहा है।
उधर बागपत में भी कोहरे की वजह से एक दर्जन गाडिय़ां आपस में टकरा गई। इस हादसे में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। पूरा मामला नेशनल हाईवे-709बी का है। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव के निकट कई कार, बस और बाइक आपस में टकरा गई।