January 13, 2025
चलती कार में महिला से छेड़छाड़, सड़क किनारे फेंका

लखनऊआलमबाग थाना क्षेत्र में चलती कार में एक विवाहिता के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई, उसके साथ मारपीट की गई और बाद में उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। डीसीपी, केंद्रीय अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि बुरी तरह से घायल महिला चारबाग रेलवे स्टेशन के पीछे मस्जिद रोड पर पड़ी मिली, जहां से उसे एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने कहा कि दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, मारपीट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला की शादी पश्चिम बंगाल के रिंकू इस्लाम से हुई है और वह नाका के पंडरीबा में रहती है। मंगलवार की रात वह कैसरबाग के लिए निकली और उसके बाद से घर नहीं लौटी।

कौशिक ने कहा, महिला ने कहा कि कैसरबाग में दो युवकों ने उसे अपनी कार में बैठने के लिए मजबूर किया और उसे अनुचित तरीके से छुआ। जब उसने विरोध किया, तो उन्होंने उसके कपड़े फाड़ दिए। उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की और उसे चलती कार से बाहर फेंक दिया।
डीसीपी ने कहा, हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!