January 23, 2025
चोखराज तुलस्यान छात्रावास का मामलाः मृतक छात्र के परिजन लगा रहे न्याय की गुहार, हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नही हुई गिरफ्तारी- सपा नेता

सिसवा बाज़ार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं के छात्र विवेक गुप्ता की प्रभुदयाल रामधारी तुलस्यान छात्रावास परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आज सपा नेता राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी राव ने प्रेस कांफ्रेंस कर सवाल उठाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार की मांग करते हुए कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नही मिलेगी हम लड़ाई लड़ेंगे। वही मृतक छात्र के पिता ने भी छात्रावास प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तो लिया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही की गयी।

बताते चले चोखराज तुलस्यान विद्या मंदिर इंटर कालेज में कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाने के ग्राम कल्याण छापा निवासी छोटेलाल गुप्ता का पुत्र विवेक 10वीं का छात्र था और उसी परिसर में बने कालेज के ही प्रभुदयाल रामधारी तुलस्यान छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था, 20 जनवरी देर रात रहस्यमय परिस्थितियों में बाहर गिरा हुआ पड़ा मिला, आनन-फानन कालेज के अध्यापकों द्वारा घायल छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

इस मामले में पीड़ित पिता ने बताया कि उनको विद्यालय प्रबंधन की ओर से रात 2ः00 बजे सूचना दी गई थी कि आपका लड़का छत से गिर गया है और बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचे हैं लेकिन जब वहां पहुंचे तो उसका पुत्र मृत पड़ा हुआ था, लेकिन मृतक छात्र के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोठीभार थाना को तहरीर दिया, कोठीभार पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्रावास प्रबंधक के खिलाफ आईपीसी भादवी 1860 के तहत 302 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।

इसी मामले को लेकर कुशीनगर विधानसभा के सपा नेता राजेश कुमार राव उर्फ बंटी रान ने सिसवा में प्रेस वार्ता कर बताया कि हमारे विधानसभा का होनहार छात्र यहां के चोखराज स्कूल में 10वी का छात्र था जिसकी एक महीने पूर्व रहस्यमय परिस्थिति में मौत हुई , विद्यालय परिवार ने बताया कि छत से कूदने पर मौत हुई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर्फ हेड इंजरी है ऐसे में सोचनीय बात है कि अगर कोई इंसान लगभग 33 फिट की ऊँचाई से गिरता तो उसके शरीर पर अन्य चोट आ सकते है, छात्रावास प्रबंधक के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नही हुई, सवाल खड़ा होता है कि किसके सह पर आरोपियों को बचाया जा रहा है। सपा नेता ने कहा कि जब तक इंसाफ नही मिलेगा यह में आगे लड़ाई लड़ूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!