कानपुर । पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज जुआरी से सम्मान कराने पर बर्रा थाने के 2 दरोगाओं का सस्पेंड कर दिया गया है। बर्रा थाने की पुलिस ने जिस जुआरी को एक महीने पहले छापेमारी करके जुआ खिलवाते पकड़ा और जेल भेजा था। उसी से चौकी इंचार्ज और थाने के दरोगा अपना सम्मान करा रहे थे।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों दरोगाओं और अपराधियों से गठजोड़ की जांच एडीसीपी साउथ को दी गई है।
बर्रा दो का रहने वाला संदीप पाल शातिर जुआरी है। कानपुर दक्षित से लेकर शहर तक उसके जुआडख़ाने का जाल फैला हुआ है। एक-दो नहीं, कई बार उसे पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा और जेल भेजा है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में 11 मुकदमें भी दर्ज हैं। इसके बाद भी अपराधी और खाकी की साठगांठ होते हुए उसने बर्रा थाने की यादव मार्केट चौकी इंचार्ज गीता सिंह और बर्रा थाने के दरोगा भूप सिंह को एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह की दोनों तस्वीरें रविवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। मामले का डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने संज्ञान लिया और दोनों दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। खाकी और अपराधी के गठजोड़ की तस्वीरें पुलिस महकमे से लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।