January 23, 2025
नवजात अपहरण मामला: 10 दिन गुजर जाने के बाद भी रिटायर्ड ANM सुगंधा गुप्ता व दाई को नही पकड़ सकी पुलिस, चर्चाओं का बाजार गर्म

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर में नवजात बच्चे के अपहरण के मामले में जहां पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही नवजात को बिहार से बरामद कर लिया वही अभी भी आरोपी रिटायर्ड एएनएम सुगंधा गुप्ता दाई पुलिस पकड़ से बाहर है, 10 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस इनको ढूंढने में असफल है, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

अनोखा मामलाः डाक्टर ने व्हाट्सएप्प से करवाई डिलिवरी
https://upabtak.com/archives/11137

बताते चलें नगर पालिका क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर भुजौली निवासी रंभा देवी ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के पास पहुंचकर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि सिसवा नगर में रिटयर्ड एएनएम सुगंधा गुप्ता अपने आवास पर प्रसव के बाद दाई के सहयोग से उसके नवजात शिशु को गायब कर दिया गया, नवजात के गायब होने के मामले की जानकारी मिलते ही एसपी ने तत्काल इस पूरे मामले की जांच सीओ निचलौल को सौंपी।

https://upabtak.com/archives/11155
Siswa: तो रिटयार्ड ANM सुगंधा गुप्ता चला रही थी अवैध अस्पताल, महिलाओं का करा रही थी प्रसव!, स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में

कोठीभार पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर इस मामले में रिटायर्ड एएनएम सुगंधा गुप्ता व दाई पर मामला दर्ज कर लिया, वही सीओ निचलौल ने इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया, जिसके बाद पुलिस टीमें आरोपी सुगंधा गुप्ता के दो आवासों पर भी पहुंची लेकिन वहां ताला बंद मिला वही 24 घंटे के अंदर ही बिहार के बगहा से नवजात को बरामद कर लिया गया।

https://upabtak.com/archives/11179

पुलिस ने जहां 24 घंटे में नवजात को बारामद कर लिया वही इस मामले की आरोपी रिटायर्ड एएनएम सुगंधा गुप्ता और दाई अभी भी पुलिस की पड़क से बाहर है, 10 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस इन को ढूंढने में असफल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!