January 13, 2025
परीक्षा की तैयारी कैसे करें विषय पर विशेष लेक्चर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। गोरखपुर सोशल फोरम और सेन्टर फॉर ट्रेनिंग एण्ड एकेडमिक गाइडेंस के द्वारा संयुक्त रुप से मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, जामिया नगर, गोरखनाथ के हॉल में 12वीं की छात्राओं के समक्ष ‘‘परीक्षा की तैयारी कैसे करें? के विषय पर एक विशेष लेक्चर का आयोजन किया गया।

फोरम के अध्यक्ष औसाफ अहमद ने छात्राओं को परीक्षा में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की और विस्तार से बताया कि कौन सा प्रश्न पहले हल किया जाये?, किस प्रश्न को कितना समय दिया जाए एवं परीक्षा के समय किन-किन बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि परीक्षा में अच्छे नंबरों से कामयाबी प्राप्त की जा सके। इस अवसर पर फोरम के सचिव मोहम्मद राफे बताया कि हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी न किसी परीक्षा से गुजरता है, ये परीक्षायें व्यक्ति को निखारने और बनाने का काम करती हैं। इसीलिए परीक्षा बहुत ही सुकून और इत्मीनान के साथ देना चाहिए।
इस अवसर पर मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक अफजाल अहमद अंसारी, प्रिंसिपल श्रीमती बिलकीस बानो एवं अन्य अध्यापिकाएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!