निचलौल-महराजगंज। लोक आस्था केंद्र प्रसिद्ध टिकुलहिया माता मंदिर परिसर में मंगलवार को मंदिर के दसवें स्थापना दिवस पर भव्य माता का जगराता का आयोजन गया। मंदिर समिति द्वारा द्वारा आयोजित जगराते में प्रसिद्ध भजन गायक अमित अंजन का भक्तिमय परिवार ने अपनी हजारी लगाई।
माता टिकुरहिया के आरती पूजन के बाद श्री गणेश वंदना के साथ प्रसिद्ध भजन लेखक एवं गायक कुंदन अकेला ने अपनें सूर साधना के साथ जगराते की शुरुआत की।इसके बाद उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सदस्य व ख्यातिलब्ध भजन गायक अमित अंजन ने जैसे ही मेरे घर राम आये हैं गाना शुरू किया भक्तगण भी साथ ही गाने लगें उसके बाद एक के बाद एक प्रस्तुति ने माता के भक्तों को भक्ति में सराबोर कर दिया, विश्वास जरूरी है भजन लोगो ने ख़ास पसन्द किया अमित ने कहा कि राम जी का नाम ऐसा होता है कि जितनी बार लें उतने भाव उत्पन्न होते है, सबरी प्रसंग भावुक कर देने वाला था।
देवरिया से चल के आये कुमार सुजीत की प्रस्तुतियां माँ के दरबार चलो, मइया के दरबार चली, जय जय हनुमान भी शानदार रहीं, कुशीनगर से भजन गायिका निशा निगम ने अपनी प्रस्तुति बम बम व औघड़दानी से बाबा इटहिया का ध्यान लगाया व सबको ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया व लोगो को झूमने पर विवश कर दिया , कार्यक्रम के बीच बीच मे आलोक महादेव की मनमोहक नृत्य नाटिकाओ ने कार्यक्रम को भोर होने तक बांध के रखा। पंचमुखी हनुमान और माता भद्र काली के विकराल स्वरुप के साथ देवादेव महादेव की भव्य झांकी ने लोगों को मुग्ध कर दिया।
अमित अंजन के भक्तिमय परिवार में तबले पर निखिल रंजन, कीबोर्ड पर तबरेज़, पैड पर परवेज़ व ढोलक पर विजय पांडेय व हैंडसोनिक पर सुनील ने कार्यक्रम में अपनी बेहतर प्रस्तुति दी।
इस दौरान मंदिर के प्रमुख सेवादार अजय जायसवाल, अनिल वर्मा, गोरख अग्रहरि, ओमप्रकाश रौनियार, विष्णु प्रजापति, संतोष अग्रहरि, टीपी सिंह, महेश गुप्ता, रामानन्द जायसवाल, चन्द्रशेखर मद्धेशिया, दुर्गेश मद्धेशिया, दीपक जायसवाल, अनिल मद्धेशिया, रवि सिंह, विशाल दूबे, सौरभ, सुनील, भोला, दीपक आदि मौजूद रहें।