सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर के कोठीभार थाना रोड स्थित मलवरी कन्वेंट स्कूल में आज वार्षिक खेल दिवस मनाया गया, इस प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिया गया।
मलवरी कन्वेंट स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल दिवस का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान प्लेवे के बच्चों द्वारा बिस्किट रेस, नर्सरी के बच्चों द्वारा म्यूजिकल चेयर तथा सभी कक्षाओं की कबड्डी, खो-खो, फ्रॉग रेस, सैक रेस, ब्रिक रेस, स्पून रेस और मार्बल रेस, बैलून रेस आदि खेल खेला गया, खेल के बाद पुरस्कार वितरण में विभिन्न प्रतियोगी विजेताओं को मेडल ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए।
प्लेवे बिस्किट रेस में प्रथम स्थान लक्षित और जैनब, दूसरा स्थान आहिल, लक्ष्मी, तीसरा स्थान अजीत और नैना, नर्सरी से फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान ईशान, दूसरा तेजस तथा तीसरा करन रहे, म्यूजिकल चेयर में नर्सरी की कृतिका अग्रवाल प्रथम, दूसरा स्थान आरोही जायसवाल, तीसरे पर प्रशष्ठी पांडे के साथ अन्य छात्र-छात्राओं ने भी पुरस्कार जीते।
इस दौरान मलवरी कान्वेंट स्कूल की प्रबंधक श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल, अध्यापक/अध्यापिका प्रकाश राव, जितेंद्र रावत, सत्या जायसवाल, अंकिता जयसवाल, दीपा मद्धेशिया, अनुपमा सिंह, अफसा, अशोक चौरसिया, कोमल चौधरी, पूनम यादव, कोमल जायसवाल, मोनिका सोनी, प्रीति जायसवाल, शहनाज खातून, अंशिका जायसवाल, शिखा पांडे, प्रियंका चतुर्वेदी, दिव्यांशी केडिया सहित बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।