सोनौली-महाराजगंज। नौतनवा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही में कुनसेरवा तिराहे पर चेकिंग के दौरान 143 अदद मोबाईल व 4 अदद डाई क़ीमत 48 लाख बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा भारत नेपाल बॉर्डर पर चलाए जा रहे रोकथाम जुर्म जरायम अवैध तस्करी के आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महेंद्र यादव की अगुवाई में उप निरीक्षक सुधीर कुमार यादव उप निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह मय हमरा कांस्टेबल अंबुज राय, कांस्टेबल कमला यादव, कांस्टेबल धीरज कुमार व कस्टम अधीक्षक विनय साहू, कस्टम निरिक्षक आदित्य शर्मा, निरीक्षक जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, हे.का. सूर्यभान यादव, हे.का. लक्षमन मौर्या व एसएसबी 22 बीएन सोनौली के असि. कमाडेंट ललित डोभाल, एसएसआई के.एच. इचोबा सिंह, हेका. संतोष तिवारी, का. मुकेश गुर्जर द्वारा संयुक्त टीम की चेकिंग में मुखबिर की सुचना पर देखभाल क्षेत्र रोकथाम अवैध तस्करी बार्डर एरिया आज घटना स्थल कुनसेरवा तिराहे पर चेकिंग के दौरान 143 अदद मोबाईल व 4 अदद डाई बरामद कर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. निल /2022 111 कस्टम एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही हेतु बरामद शुदा माल को कस्टम कार्यालय को सुपुर्द किया गया।