January 19, 2025
माह-ए-रमज़ान व चैत्र नवरात पर प्रशासन मन्दिर, मस्जिद पर सफ़ाई व्यवस्था व चूना छिड़काव की करे व्यवस्थाः आफताब अहमद

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव आफताब अहमद व सपा नेता इम्तियाज़ अहमद ने आने वाले माह -ए -रमज़ान व चैत्र नवरात को देखते हुए प्रशासन से धार्मिक स्थल मन्दिर मस्जिद पर सफ़ाई व्यवस्था व चूना छिड़काओ की व्यवस्था की माँग की गयी।

नेताद्वय ने कहा की इस सप्ताह में चैत्र नवरात्र का पवित्र पर्व व माहे रमज़ान का पाक महीना शुरू होने वाला है, पवित्र चैत्र नवरात्र पुरे 9-10 दिन व पाक़ रमज़ान पुरे एक माह तक चलता है ऐसे में प्रशासन से, धार्मिक स्थलों मन्दिर मस्ज़िद के आसपास व इनके पास जाने वाले रास्तों पर सफ़ाई व्यवस्था, चूना छिड़काओ व इस मार्ग में बन्द स्ट्रीट लाईट सही करवाने की माँग की गयी।

आफताब अहमद ने कहा कि इन धार्मिक त्योहारों में लोग सफ़ाई व्यवस्था व स्नान ध्यान का विशेष ख़्याल रखतें हैं इसलिए इस मौक़े पर प्रशासन द्वारा बिजली जल आपूर्ति की 24 घण्टे व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि लोगों को अपने धार्मिक कार्यों को सम्पन्न करने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!