कानपुर देहात। कानपुर देहात में मड़ौली कांड में निलंबित हत्यारोपी लेखपाल व जेसीबी चालक को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि हत्यारोपी एसडीएम, एसओ समेत अन्य नामजद आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस की चार टीमें गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वहीं, शुक्रवार को एसआईटी की टीम घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची।
मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली गांव में बीती 13 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व व पुलिस टीम के सामने मां-बेटी की झोपड़ी में आग से जलकर मौत हो गई थी। मामला तूल पकडऩे के बाद मृतका प्रमिला दीक्षित के बेटे शिवम दीक्षित की तहरीर पर मड़ौली गांव निवासी अशोक दीक्षित,अनिल दीक्षित,निर्मल दीक्षित,विशाल, एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, जेसीबी चालक दीपक, लेखपाल मड़ौली अशोक सिंह,अज्ञात कानूनगो, तीन अन्य अज्ञात लेखपाल,रूरा एसओ दिनेश कुमार गौतम,12 से 15 महिला व पुरुष पुलिस कर्मी व 10 से 12 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मामले में पुलिस ने आरोपी लेखपाल अशोक कुमार चैहान व जेसीबी चालक दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि निलंबित एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद, निलंबित एसओ दिनेश गौतम, समेत अन्य नामजद आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं। आरोपितों के घर पर ताला लगा है। साथ ही मोबाइल भी बंद बता रहे हैं। पुलिस की चार टीमों ने रूरा, रसूलाबाद व अकबरपुर क्षेत्र में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं अब एसआईटी की विवेचना करने से पुलिस की सहयोगी भूमिका में रहेगी।