
सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार थानाक्षेत्र के विंदवलिया स्थित एक गोदाम में एसएसबी व कस्टम विभाग की संयुक्त छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी मक्का व पोस्ता का दाना बरामद हुआ है, जिसे कस्टम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थानाक्षेत्र के बिंदवालिया पेट्रोल पम्प के समीप माँ विंध्यवासिनी इंटर प्राइजेज के गोदाम में कस्टम व 22 वी वाहिनी सशस्त्र सिमा बल एफ कम्पनी एसएसबी की टीम ने छापेमारी कर 25 किलो की बोरिया में 222 बोरा व 50 किलो का 105 बोरा मक्का साथ 20 बोरा पोस्ता का दाना लगभग 11 टन बरामद कर अपने कब्जे में ले लिए।
निचलौल सीमा शुल्क मण्डल इकाई की टीम को सूचना मिली कि यहां एक गोदाम है जहा पर अवैध रूप से विदेशी मक्का व पोस्ता का दाना रखा हुआ है इसकी जानकारी हमने राजीव कुमार पायलट सहायक कमांडेंट से बताया तो उनके निर्देश पर सेल्फ वारंट जारी कर यहां छापेमारी किये है पकड़े गए माल की कीमत लगभग 15 लाख है , जांच पड़ताल में इनके पास कोई ठोस पेपर नही मिला सारा माल जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
चर्चा का विषय है कि यहां पर काफी समय से यहां गोदाम चल रहा है जिसके आगे एक बोर्ड लगा है माँ विंध्यवासिनी इण्टर प्राइजेज जहा पर गिट्टी ,मोरंग व सफेद बालू इत्यादि के विक्रेता बताया जाता है लेकिन इसके आड़ में सरकार को चुना लगाते हुए प्रसासनिक अमले को चुनौती देकर अबैध रूप से विदेशी मक्का व अन्य चीज़ों का व्यापार करते है ,फिलहाल कस्टम विभाग ने जब्त करके सील कर दिया है।
मौके पर कस्टम से एसआई भगवान शाह, हेड हवलदार आर बी सिंह, दमरी प्रसाद, सन्तोष कुमार व 22 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एफ कम्पनी से हेड कांस्टेबल पीयूष विस्वास, कांस्टेबल मनीष गुप्ता व घनश्याम कुमार मौजूद रहे।