सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका अन्तर्गत सबया बिचला टोला में एक महिला व रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित राजू पटवा की मृत्यू की जानकारी मिलते ही अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात किया।
बताते चले अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल मृतक के परिजनों से मिलने के बाद चीनी मिल के पेराई सत्र शुभारंभ में शामिल हुए, इसके बाद वह जनता से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना।
इस दौरान गिरजेश जायसवाल के साथ दर्जनों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।