सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर सोमवार की दोपहर नगरपालिका कर्मचारियों व सभासद पुत्र रोशन मद्धेशिया के बीच में जमकर नोकझोंक हुई, मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी और नोकझोंक के बाद नगर पंचायत कर्मचारी को वापस जाना पड़ा।
बताते चलें नगरपालिका परिषद के दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मी सहित अन्य कर्मचारी पूर्व सभासद सहित के घर सीमांकन करना शुरू कर दिया, जिसमें बताया गया कि कुल 9 व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण सीमांकन करना है, यह देख सैकड़ों की भीड़ जूट गई, इस दौरान रोशन मद्वेशिया द्वारा नगर पालिका कर्मचरियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी, इसके बाद नगरपालिका कर्मचारियों को वापस जाना पड़ा।
रोशन मद्वेशिया ने कहा कि नगर पालिका चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया है उसी की वजह से अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है, जबकि अधिशासी अधिकारी अवधेश वर्मा का कहना है कि नगर पालिका कर्मचारियों की टीम अतिक्रमण का सीमांकन करने गई थी और अतिक्रमण जहां भी रहेगा उसे हटाया जाएगा।