सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड मे नये-नये ढ़ंग से भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है, इस क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा ईंट के भट्ठे मौजूद है फिर भी इंटरप्राइजेज यानी दुकानों से राबिस व ईंट के टूकड़ों की खरीद का भुगतान का खेल खेला जा रहा है, वैसे यह मामला जिस गांव को है अभी पिछले सप्ताह जिले के अधिकारियों ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा किया है।
यह मामला है सिसवा विकास खण्ड के ग्राम सितलापुर का, जहां ग्राम पंचायत में राबिस व ईंट के टृकड़े की खरीद ईंट भट्ठों से नही बल्कि दुकानों से जो फर्म के रूप में पंजीकृत है उससे किया गया है, जब कि सितलापुर के आस-पास दर्जनों की संख्या में ईंट भट्ठे संचालित हो रहे है, इस के बावजूद वेवसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 27 नवम्बर 2022 को ग्राम पंचायत में राबिस व ईंट के टृकड़े का 111384 रूपये का भुगतान इण्टरप्राइजेज को किया गया।
बताते चले इण्टरप्राइजेज इस ग्राम पंचायत में गिट्टी, बालू, हयूमपाइप, हैण्ड पम्प मरम्मत से लेकर सफाई तक का भुगतान किया गया है लेकिन जहां दर्जनों ईंट भट्ठे संचालित हो रहे है वहा राबिस व ईंट का टूकड़ा ईंट भट्ठे के अलावा कहीं और नही मिल सकता ऐसे में इण्टरप्राइजेज से खरीद करना और भुगतान करना गले से नीचे नही उतर रहा है, ऐसे लगता है यहां राबिस व ईंट के टृकड़ें के नाम पर फर्जीवाड़े का खेल खेला गया है, इसकी जांच सही ढ़ंग से हो तो भ्रष्टाचार का मामला उजागर हो जाएगा।