महराजगंज। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तर प्रदेश जनपद महराजगंज पर आज 22 फरवरी 2023 को लॉर्ड बेडेन पावेल व लेडी बेडेन पावेल की जयंती चिंतन दिवस के रूप में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।
आज 22फरवरी को पूरा विश्व स्काउटिंग के जन्मदाता बेडेन पावेल और उनकी पत्नी लेडी बेडेन पावेल की जयंती को पूरे विश्व में चिंतन दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। समारोह का शुभारंभ ध्वज फहराकर किया गया,
समारोह के मुख्य अतिथि जिला वन्य अधिकारी पुष्प कुमार के. एवं अन्य उपस्थित अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट महराजगंज दीनदयाल शर्मा ने स्वागत उद्बोधन के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया
समारोह को संबोधित करते हुए हरिश्चंद्र श्रीवास्तव हेड क्वार्टर आयुक्त ट्रेनिंग ने सभी को स्काउटिंग की मूलभूत सिद्धांतों से अवगत कराया व सभी स्काउट गाइड को अपनी शुभकामनाएं दी।
जनपद महराजगंज के उन सभी स्काउट गाइड को जो इंटरनेशनल जंबूरी कर्नाटक एवं राष्ट्रीय जंबूरी पाली राजस्थान में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त किए उनको बधाई देते हुए जीवन में अभीष्ट को प्राप्त करने हेतु आशीष दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला सचिव संजय कुमार मिश्र ने सभी को चिंतन दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही बच्चों को जीवन में सफल नागरिक बनने हेतु अपनी शुभेच्छा प्रस्तुत की।
नेशनल जंबूरी कर्नाटक व नेशनल जंबूरी राजस्थान में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जिला वन्य अधिकारी पुष्प कुमार के ,हेड क्वार्टर आयुक्त ट्रेनिंग हरिश्चंद्र श्रीवास्तव व जिला सचिव संजय कुमार मिश्र व पूर्व सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त सुरेश प्रसाद तिवारी के द्वारा जंबूरी का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि ने सभी स्काउट गाइड को जीवन में एक सुयोग्य नागरिक बनकर देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया एवम् अपनी शुभकामनाएं दी।
चिंतन दिवस के अवसर पर निबंध कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले स्काउट गाइड को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम कासंचालन उमेश कुमार गुप्त ने किया, समारोह में जिला संगठन आयुक्त स्काउट रामनारायण खरवार ,जिला संगठन आयुक्त गाइड अदिति उपाध्याय , अभिषेक श्रीवास्तव, अजय सैनी, सौमित्र पांडेय, सुधा गुप्ता,उपस्थित रहे।