December 23, 2024
आजादी का अमृत महोत्सव: सिसवा में मदरसा अजीजिया ईशा अतूल उलूम ने निकाली तिरंगा यात्रा

सिसवा बाजार-महराजगंज। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, चारो तरफ भारतीय शान तिरंगा फहराया जा रहा है, इसी क्रम में आज नगर के मीरशिकारी मुहल्ला स्थित मदरसा अजीजिया ईशा अतुल उलूम ने तिरंगा यात्रा निकाली।

आज मीरशिकारी मुहल्ला स्थित मदरसा अजीजिया इशअतुल उलूम से निकली तिरंगाय यात्रा नगर के मुख्य सड़कों से होते हुए वापस मदसा पहुंच समाप्त हुई।

इस तिरंगा यात्रा में मदरसा प्रबंधक बेलाल अहमद, प्रधानाचार्य अताउद्दीन व अध्यापक मुहम्मद याक़ूब, मुहम्मद मुनीर आलम, अनवारुलहक, सदरे आलम, रहिमुद्दीन, फसीउल अबरार के साथ ही सभी बच्चे/बच्चियां हाथों में तिरंगा लिए देश भक्ति नारों के साथ नगर में सड़कों पर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!