सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से उत्तर रेलवे क्रासिंग से आने-जाने वालों का अब राहत मिलेगी, खबर का असर हुआ है और रेलवे क्रासिंग पर जो पहले सड़क से उंची रेल ट्रेक थी उसे एक बराबर कर दिया गया है।
बताते चले सिसवा रेलवे स्टेशन से उत्तर चीनी मिल के पास वाली रेलवे क्रासिंग पर रेल ट्रेक उंची होने से सड़क कुछ नीचे हो गयी, जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, उसे रेल विभाग ने सड़क को उंचा कर रेल ट्रेक के बराबर कर दिया है, जो अब आने-जाने वालों को राहत की खबर है।
सिसवा से यह सड़क जिला मुख्यालय जाने वाली प्रमुख सड़क है, आगे चीनी मिल भी है और यह सड़क दर्जनों गांव को जोड़ती है ऐसे में बड़ी समस्या थी, यूपी अबतक ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था।