December 22, 2024
जंगल की आग गांव में घुसी, 60 फलदार पेड़ जलकर राख

आग के कारण गांव के सरपंच के 60 से अधिक फलदार पेड़ पौधे जलकर राख हो गए

नैनीताल । खैरना बाजार के पास के ग्राम कुजोली तथा व्यासी के जंगलों में रविवार की दोपहर अचानक आग भड़क उठी। आग तेजी से गांव की ओर बढ़ी, जिससे यहां आने वाला एकमात्र रास्ता तीन घंटे तक आग के कारण बंद हो गया। आग के कारण गांव के सरपंच के 60 से अधिक फलदार पेड़ पौधे जलकर राख हो गए।

https://upabtak.com/archives/840

गांव के लोगों ने किसी तरह मिलकर आग को गांव में घुसने से रोका, पर जब तक आग आसपास के पूरे जंगल को चपेट में ले चुकी थी। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद पांच घंटे तक कोई भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्राम सभा के सरपंच कमल जोशी अपने परिवार तथा ग्राम सभा के लोगों को लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। इसके बाद आग देखते ही देखते कुजोली ग्राम सभा के पास पहुंच गई। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की। बताया कि आग के कारण गांव के आसपास का जंगल जल गया है। इस दौरान आग बुझाने में कमल जोशी, हंसा जोशी, चंद्रकला जोशी, रोहित जोशी, आनंदी देवी, हरी दत्त, हेमा देवी, आशा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!