March 29, 2023
Kushinagar-दिल दहला देने वाली घटना: युवक की निर्मम हत्या, अर्धजले शव को नोच रहे थे कुत्ते, मौके पर पहुंची पुलिस

कसया-कुशीनगर। कुशीनगर जिले में आज शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, दरिंदों ने हत्या करने के बाद शव को जलाने का प्रयास किया, खेत में अर्ध जले शव को कुत्ते नोच रहे थे, यह देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही डाग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की तह तक जाने में लगी हुई है, घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गये हैं।

यह मामला कसया थाना क्षेत्र के गांव जिगना जोगीबीर बाबा स्थान के पास का है आज शुक्रवार की सुबह खेतों के बीच एक अर्धजला शव जिसे कुत्ते नोच रहे थे, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया वही इस मामले की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी व सीओ भी घटनास्थल पर पहुंच गए, मृतक की पहचान कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम सखवनिया बुजुर्ग के टोला बढ़िया छापर निवासी 22 वर्षीय नूर सलाम पुत्र लियाकत के रूप में हुई है, मृतक युवक के गले व हाथ पर कटे के निशान भी थे।

जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम पहुंच कर मामले की तह में जाने के प्रयास में है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक नूर सलाम पिछले 1 सप्ताह पूर्व मुंबई से घर आया हुआ था और गुरुवार की रात्रि अपने परिजनों को घर से यह कह कर निकला कि वह मित्र के वहां एक निमंत्रण में जा रहा है, जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो नूर सलाम के परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन मिल किया लेकिन स्विच ऑफ मिला, परिजन रात भर परेशान रहे कि आज सुबह जिगना जोगीबीर बाबा स्थान के पास एक खेत में शव मिलने की सूचना मिली, जब परिजन मौके पर पहुंचे तो धान के खेत में अर्धजले शव की पहचान नूर सलाम के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!