

महराजगंज। यातायात माह के प्रथम दिन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक यातायात के नेतृत्व भारी पुलिस बल के साथ हेलमेट की चेकिंग का अभियान चलाया गया।
इस दौरान नगर तिराहा पर चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट के किसी भी मोटरसाइकिल चालक को शहर में नहीं घुसने दिया गया, कुछ लोगों द्वारा घर से हेलमेट मंगाए गए तथा चालान से बचने के लिए लोगों ने हेलमेट खरीद कर व लगाकर शहर में प्रवेश किया।
अधिकारियों ने कहा यातायात को सुगम और सुरक्षित करने दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निरंतर विशेष अभियान जारी रहेगे, प्रत्येक दिन पुलिस स्कूली बच्चों सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न माध्यमों से यातायात नियमों के पालन हेतु जनता को जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान शहर में खुब हेलमेट बिके और करीब 100 लोगो ने घर फोन कर हेलमेट मंगाए।