

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी के तैनाती के तीसरे दिन ही बाईक चोरों ने बाईक चोरी कर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है, बाईक चोरी की घटना CCTV में कैद हो गयी है, पुलिस अब बाईक चोरों की तलाश में है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के नहर बाईपास पर स्थित बागवान रेस्टोरेंट के सामने से आज बाईक चोरी का यह सनसनीखेज मामला सामने आया है, बताया जाता है कि कि दो लड़के एक मोटरसाइकिल से आये और लॉक तोड़ कर बाईक लेकर फरार हो गए। चोरी हुई बाईक हीरो एचएफ डीलक्स न्च्56ल्7633 सिसवा के भुजौली निवासी विनोद गुप्ता की है।
बाईक चोरी की यह घटना रेस्टोरेंट के सामने लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस खोजबीन में जुट गई है और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।