

नई दिल्ली| दिल्ली NCR व यूपी सहित कई इलाकों में बीती रात भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग देर रात घरों से बाहर निकल आए. नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलोजी के मुताबिक रात 1:57 बजे के बाद फिर 3:15 बजे नेपाल में भूकंप आया. इसे 3.6 की तीव्रता पर महसूस किया गया, रात 1.57 बजे आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल, मणिपुर था. इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी.
बता दें कि रात में लोग जब सो रहे थे तब अचानक ही यह भूकंप के झटके महसूस हुए. सो रहे लोगों के बेड अचानक हिलने लगे. अब लोग फोन कर एक-दूसरों के हाल पूछ रहे हैं.
इससे पहले भी लखनऊ समेत UP के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई थी. इसका केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. जानकारी के मुताबिक यह भूकंप 8 नवंबर को करीब रात 8:52 बजे आया था.
इसके अलावा मंगलवार को ही 4.4 की तीव्रता पर एक और भूकंप महसूस किया गया था. यह भूकंप सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर महसूस किया गया. इसका केंद्र चम्फाई, मिजोरम था.