March 29, 2023
Breaking: सिसवा नगर पालिका का होगा चुनाव? सर्वोच्च न्यायालय ने स्वीकार किया रिट, जारी किया नोटिस

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका के चुनाव को लेकर माननीय सर्वाेच्च न्यायालय ने रोशन कुमार के विशेष अनुग्रह याचिका संख्या 20101/2022 पर सुनवाई करते हुए शकुंतला देवी राज्य सरकार, निर्वाचन आयोग, को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है,

माननीय सर्वाेच्च न्यायालय ने रोशन कुमार के तरफ से वरीय अधिवक्ता अमित कुमार, विवेक सिंह (।व्त्) , अंतरिक्ष सिंह, राहुल आर्या अधिवक्ता ओ द्धारा किये गए बहस कि नगरपालिका परिषद का कार्यकाल 2022 दिसम्बर तक ही है न कि 5 वर्ष तक, से प्रथम दृष्टया सहमत होते हुए विपक्षी गण को नोटिस जारी किया है ।

यह भी उल्लेखनीय है कि शकुंतला देवी के तरफ से उपस्थित हुये वरीय अधिवक्ता की बहस नगरपालिका का कार्यकाल 5 साल ही है , और माननीय उच्च न्यायालय के आदेश में कोई त्रुटि नही है, से माननीय सर्वाेच्च न्यायालय असहमत होते हुये नोटिस जारी किया ।
माननीय उच्चतम न्यायालय ने रोशन कुमार की तरफ से दाखिल अंतरिम आदेश के आवेदन पर भी विपक्षीगणों को नोटिस जारी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!