March 29, 2023
VIP Number Auction: कार का नम्बर 0001, तीन दावेदारों ने लगाई थी बोली, जाने कितने लाख रुपए में बिका यह नम्बर

VIP Number Auction, नंबर 0001, VIP Number Auction Three claimants on number 0001

इंदौर। वाहनों के वीआईपी नंबरों की नीलामी गत दिवस खत्म हुई। 0001 नम्बर के लिए तीन दावेदार थे, लेकिन एक लाख की आधार कीमत वाला यह नंबर केवल ढाई लाख रुपये में बिका है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले सप्ताह वाहनों के नम्बर की सीरीज एमपी 09 जेडएफ के नंबर खत्म होने के बाद नई सीरीज एमपी 09 जेडी शुरु हुई थी, लेकिन इसके वीआई नम्बरों को इस सप्ताह की नीलामी में डाला गया है।

गत दिवस शाम तक कुल 46 नंबर बिके हैं। 0001 ही एकमात्र नंबर था जिस पर एक से अधिक दावेदार थै। शेष नंबर अपनी आधार कीमत पर बिक गए। 0001 नंबर को इस बार भी आशा कन्फेक्शनरी ने लिया है। पिछली बार भी यह नंबर इसी कंपनी ने लिया था। गौरतलब है कि नंबरों की नीलामी साप्ताहिक होने से अब लोगों को कम कीमत पर ही वीआईपी नंबर मिलने लगे हैं। यह लोगों के फायेमंद साबित हो रही है। हर बार की नीलामी में औसतन 50 नवम्बर बिक रहे हैं।

एजेंटों ने बताया कि बीते दो तीन बार से 0007, 0009 और 9999 नंबर ऐसे नंबर हैं, जिन पर कम लोग बोली लगा रहे हैं। ये नंबर बिना बिके रह जाते हैं। इस बार भी नीलामी में अब तक इन तीन नंबरों पर बोली नहीं लगी है। इस बार भी ये नंबर भी बिना बिके ही रह जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!