सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा पुलिस द्वार रविवार को भारी मात्रा में पकड़ी गयी प्रतिबंधित दवाओं के मामले में बड़ी कार्यवाही हो सकती है।
बताते चले रविवार की तड़के सिसवा पुलिस चौकी से 100 कदम दूर एक ट्रांसपोर्ट से पिकअप पर कुछ दवाएं लोड हो रही थी कई पुलिस को देखते ही पिकअप भागने लगी, पुलिस ने असमछपरा में पिकअप को पकड़ लिया और पुलिस चौकी ले आयी, पिकअप में दवाएं भरी हुई थी, जिसे बाद पुलिस चौकी के बगल ट्रांसपोट पर छापेमारी मे भारी मात्रा में दवाएं मिली।
छापेमारी के दौरान अपर जिलाधिकारी एसडीएम, एसडीएम निचलौल, सीओ निचलौल, ड्रग्स विभाग की टीम के साथ ही सिसवा व कोठीभार पुलिस भी मौजूद रही, कुछ देर बाद अपर पुलिस अधिक्षक भी कोठीभार थाना पहुंच मामले की जानकारी ली।
सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है है उसके अनुसार दो दवा दुकानदारों और ट्रांसपोर्टर के साथ ही कई अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
प्रशासन इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।