April 25, 2025
Big News Of Siswa- सिसवा की बड़ी खबर: राजकीय महिला चिकित्सालय हुआ बंद, लटके ताले

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा बाजार के लोगों के लिए बड़ी खबर है, पिछले 70 सालों से संचालित द्वारिका दास केडिया महिला चिकित्सालय को बंद कर दिया गया और उसे बगल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समायोजित करने का मामला सामने आया है।

बताते चले सिसवा स्थित द्वारिका दास केडिया महिला चिकित्सालय जिसे लोग सरकारी महिला अस्पताल के नाम से जानते रहे है और पिछले लगभग 70 सालों से इसका संचालन होता रहा है, इस राजकीय महिला चिकित्सालय में आस-पास ही नही बल्कि दूर-दूर से महिलाओं के इलाज व प्रसव के लिए लोग पहुंचते थे, यहां लगभग हर माह 100 महिलाओं का प्रसव होता रहा है लेकिन अब राजकीय महिला चिकित्सालय पर ताला लग चुका है, यहां तैनात सभी कर्मचारियों को बगल में ही स्थित सीएचसी में भेज दिया गया है, यह किसके आदेश से सह मामला साफ नही हुआ है।

इस मामले में प्रभारी चिकित्साधिकारी आरके सिंह ने कहा सरकार के आदेश है कि जहां सीएचसी है और उसी परिसर में कोई दूसरा अस्पताल चल रहा है तो उसे सीएचसी में कर दिया जाए, सीएचसी में हर सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!