January 23, 2025
सिसवा में फिर बाइक हुई चोरी, मात्र 12 मिनट में बाइक गायब

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में बीती रात फिर एक बाइक चोरी हो गयी, यह चोरी मात्र 12 मिनट में हुई, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और वहां चोरी हुई बाइक जैसी दूसरी बाइक खड़ी थी, उस बाइक स्वामी की काफी खोजबीन हुई लेकिन नही मिला तो उसे पुलिस चौकी ले जाया गया।

सिसवा नगर में लग रहा है बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है, क्यों कि बीती रात सिसवा रेलवे स्टेश के बाहर हीरो कम्पनी की बाइक नम्बर UP56AQ 7125 को खड़ी कर अमित मद्वेशिया ट्रेन की स्थिति जानने अन्दर गये और मात्र 12 मिनट में जब बाहर आये तो देखा उनकी बाइक गायब है, इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर देने का प्रयास किया लेकिन डायल 112 नही लगा ऐसे में उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

बाइक चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे तो देखा गया कि जहां से बाइक चोरी हुई है ठीक बगल में उसी कम्पनी और कलर की दूसरी बाइक खड़ी है, लेकिन घंटों उस बाइक को कोई लेने नही आया ऐसे में पुलिस उस बाइक को पुलिस चौकी उठा कर ले गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!