सिसवा बाजार-महराजगंज| सिसवा नगर में आज देर शाम पल्सर बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है, सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही थी|
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के गोकुल स्वीट हॉउस के पास रूंगटा भवन में ऊपर मंजिल पर चल रहे कोचिंग सेंटर के अध्यापक सतीश प्रसाद केशरी शाम 4 बजे बाहर अपनी पल्सर गाड़ी नंबर UP56U 9762 ख़डी करने के बाद लाक कर कोचिंग में चले और 7 बजे ज़ब आये तो पल्सर गायब थी|
पल्सर गायब देख उन्होंने तत्काल डायल 112 को सुचना दिया, ख़बर लिखें जाने तक डायल 112 पुलिस के साथ सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे थे|