कुशीनगर,। जनपद की स्वाट व तमकुहीराज पुलिस की संयुक्त टीम ने बीते दिनों विशुनपुरा पेट्रोल पंप के पास से एक व्यक्ति के दरवाज़े से चोरी हुए ट्रैक्टर ट्राली कीमत लगभग 9 लाख रुपए की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी गये वाहन सहित 4 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थाना तमुहीराज व स्वाट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विशुनपुरा पेट्रोल पम्प के पास से स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2023 धारा 379 भादवि का सफल अनावरण करते हुए चोरी गये ट्रैक्टर मय डीसी ट्राली कुल कीमत लगभग 09 लाख रुपये के साथ 04 शातिर चोर प्रभुनाथ यादव पुत्र किशुन यादव सा0 तिवारी पट्टी थाना सेवरही, गोपीनाथ यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव साकिन तिवारी पट्टी, टुनटुन यादव पुत्र रामायन यादव सा0 मलाही टोला थाना भितहा जनपद पश्चिम चम्पारण बिहार, विजय यादव पुत्र शारदा यादव साकिन मलाही टोला थाना भितहा जनपद पश्चिम चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए मुकामी पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय, प्रभारी स्वाट उ0नि0 आलोक यादव, प्रभारी सर्विलांस टीम उ0नि0 शरद भारती, उ0नि0 मृत्युन्जय सिंह, उ0नि0 विवेक तिवारी, उ0नि0 सुजीत कुमार भारती, उ0नि0 बादशाह सिंह, हे0का0 नरेन्द्र यादव, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड दृए सुशील कुमार सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेडदृए शम्मी कुमार सर्विलांस सेल, हे0का0 सनातन सिंह, हे0का0 रणजीत यादव, हे0का0 राघवेन्द्र सिंह, का0 चन्द्रशेखर यादव, का0 सचिन कुमार, का0 संदीप भाष्कर, का0 शिवा नन्द सिंह स्वाट टीम, का0 अरविन्द कुमार, का0 मनीष कुमार राय, का0 अमित चौधरी, का0 राजिव चौधरी, का0 रविकान्त थाना तमकुहीराज शामिल रहे।