सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र में ग्राम चनकौली में शुक्रवार की रात दो पक्षों में जमकर हुए विवाद के बाद आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है, इस मामले में जहां 8 को गिरफतार कर लिया है वही तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर 44 नामजद व लगभग 95 अज्ञात के विरूद्व गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस के आला अधिकारी स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं और गांव में पुलिस बल तैनात है।
बताते चलें कि 11 माह पूर्व हत्या के एक मामले में ग्राम चनकौली में शुक्रवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, इस मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग दूसरे पक्ष के घरों पर धावा बोल दिया और झोपड़ी में आग लगा दी, उनके पक्के घरों में तोड़फोड़ कर दिया, दूसरे पक्ष के लोगों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी, इसके बाद गांव को माहौल पूरा गर्म हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोठीभार पुलिस के साथ ही कई थानों की पुलिस, सीओ व एसडीएम पहुंचे और दमकल की गाड़ी ने आग लगी झोपड़ी को बुझाया, यहां तक कि खुद पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारियों ने गांव का दौरा किया।
इस मामले में कोठीभार पुलिस ने आज जहां 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एसआई पुरुषोत्तम राय के तहरीर पर दोनों पक्षों के 19 लोगों को नामजद और 50 से 60 अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, आगजनी, तोड़फोड़ सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है वही सरजमी पत्नी राजेश के तहरीर पर 7 नामजद और सायरा की तारीफ 18 नामजद 30 से 35 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं और गांव में पुलिस बल तैनात है।