निचलौल-महराजगंज। निचलौल ब्लाक परिसर में आज गुरूवार को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मलेन हुआ, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली ने किया और मुख्य अतिथि पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव रहे।
इस दौरान राधेश्याम यादव ने कार्यताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की नगर पंचायत का चुनाव आ गया है,ं पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से लग जाए और सभासद व अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के प्रचार में सहयोग करे, पार्टी के नीतिओं को जन जन तक पहुंचाएं।
सम्मेलन मे खुर्शीद मलिक, राजेंद्र, रहमत, विद्यासागर, आदिल, श्रीपत, बनस बहादुर, अतिउल्ल्हा, महेंद्र, सहआलाम, प्रमोद, अमित, जाबिर, आविद, अहमद, इंदजीत, गीता,राम नयन,रविकेश, नाजिम, आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।