महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ कुमार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज बड़ी कार्रवाई किया है, जिसमें कोठीभार थाने के एक उपनिरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल सहित सात कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है, वही एक थाना प्रभारी को आईजीआरएस में भेज दिया गया तो एक पुलिस चौकी प्रभारी को थानाध्यक्ष बना दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज कोठीभार थाने पर बड़ी कार्रवाई किया है।
यह हुए लाइन हाजिर
उपनिरीक्षक अरुण कुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल अजय कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल विश्वकर्मा गिरी, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल अरविंद कुमार, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल पप्पू कुमार, कांस्टेबल यशवंत मौर्या, कांस्टेबल अरविंद प्रसाद व कांस्टेबल कवि कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।
वही सोहगीबरवा के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र लाल को आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया है तो दूसरी तरफ परतावल के पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार को सोहगीबरवा थाने की कमान सौंपी गई है।
बताते चले अभी पुलिस अधिक्षक डॉ कौस्तुभ ने बसडीला में हुए खुनी संघर्ष के मामले में अल्पधाराओं में अभियोग पंजीकृत करने तथा उच्चाधिकारियों को सूचना न देने के मामले में सोमवार को ही कोठीभार थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करते हुए प्रभारी मीडिया सेल उप नि. अजीत प्रताप सिंह को कोठीभार थाना का प्रभार दिया गया और हल्का प्रभारी, बीट आरक्षी व पीकेट पर लगे दो हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।