December 23, 2024
Maharajganj: ई-एफआईआर हेतु लोगो को “यूपी कॉप” के बारे में किया गया जागरुक

महराजगंज। उ0प्र0 पुलिस द्वारा लोगो की शिकायतों को त्वरित पंजीकृत करने व त्वरित निस्तारण के लिए पूर्व में लांच किये गये एप्प “यूपी कॉप” के बारें में जनपद के सभी थानों द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार अभियान चलाकर लोगो को इसके बारे में जानकारी दी गयी। इस एप्प के माध्यम से वाहन चोरी,वाहन लूट, नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी, मोबाइल स्नैचिंग,साइबर अपराध सें सम्बन्धित मामलों में यूपी कॉप एप्प के माध्यम से ई-एफआईआऱ दर्ज कराया जा सकता है। इसके लिए जनता को थाने में जाकर रिपोर्ट करने की जरूरत नही होगी। सिर्फ अपने एन्ड्राय़ड मोबाइल फोन के माध्यम से यूपी कॉप एप्प पर ई-एफआईआर पंजीकृत करने की जरूरत है।

यह एप्प गुगल के प्ले स्टोर पर “यूपी कॉप” नाम से ही उपलब्ध है। किसी भी एन्ड्रायड मोबाइल फोन द्वारा इसको डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप्प आईओएस व माइक्रोसाफ्ट के लिए भी डिजाइन्ड है, अगर आप आईफोन या माइक्रोसाफ्ट यूजर है तो आपको अपनी श्रेणी के वर्जन को डाउनलोड करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!