कानपुर। कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद अब उनकी करोड़ों की संपत्ति भी जब्त होगी। संपत्तियां चिह्नित करने के लिए पुलिस की एक अलग टीम को लगाया गया है। इरफान के पास कानपुर से लेकर मुंबई तक करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति है। इसके साथ ही शहर के कई लोगों के साथ पार्टनरशिप में उनका बिल्डिंग बनाने,टेनरी, लेदर का काम से लेकर कई कारोबार चल रहे हैं।
संपत्तियां चिह्नित करने के लिए पुलिस की टीम गठित
गैंगस्टर की एफआईआर दर्ज होने के बाद अब इरफान सोलंकी और उनके भाई समेत सभी आरोपियों की संपत्तियां जब्त होंगी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्रर ने बताया कि अब तक प्राप्त सूचना के आधार पर इरफान सोलंकी के पास कानपुर से लेकर मुंबई तक करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति है। इसके साथ ही सपा नेत्री के पिता बिल्डर शौकत अली के पास भी अनैतिक तरीके से कमाई गई करोड़ों रुपए की संपत्ति है। इरफान, रिजवान और शौकत के साथ ही पांचों आरोपियों की संपत्ति का विवरण जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम जल्द ही अपना काम शुरू कर देगी। गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद से इरफान के साथ ही अब उनके भाई और पूरा परिवार दहशत में है।
Property worth crores of SP MLA Irfan Solanki will be confiscated, close businessman and builder on radar
कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत ऐसी संपत्तियों का जब्तीकरण भी होगी। इसकी जद में विधायक के कई करीबी भी आ रहे हैं। खासकर वो लोग जो उनके साथ मिलकर जमीनों का काम करते थे।कई बड़े बिल्डर व कारोबारियों के नाम इसमें शामिल हैं। विधायक पर दर्ज केसों की संख्या 17 हो गई है। इसमें से आठ केस ऐसे हैं जो डेढ़ महीने के भीतर हुए हैं। कई शिकायतों में अभी जांच चल रही है। मुकदमों की संख्या और बढ़ सकती है। विधायक की पत्नी की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी रही है। वो भी राडार पर है। विधायक की पत्नी व हाजी वसी कंपनी में निदेशक थे।
भाई उन्नाव से है भूमाफिया
कंपनी के जरिये कौन कौन से संपत्ति बनाई गई, उसका पूरा ब्योरा पुलिस खंगालेगी। वहीं, रिजवान सोलंकी का भी आपराधिक इतिहास है। कई गंभीर केस उन्नाव में उसके खिलाफ दर्ज हैं। वह उन्नाव से भू-माफिया है। कमिश्नरी पुलिस जल्द ही उन्नाव पुलिस से संपर्क कर इस बारे में जानकारी जुटाएगी। वहां की एक एक संपत्ति को चिह्नित करेगी। बड़े पैमाने पर जब्तीकरण की कार्रवाई की तैयारी है।