सिसवा बाजार-महराजगंज। कोठीभार थाना में आज शनिवार को सिसवा Siswa पुलिस चौकी प्रभारी अनघ कुमार के अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कुल 12 मामले आये जिसमे 5 मामले का निस्तारण कर दिया गया वही 7 मामलों में राजस्व की टीम बनाई गई इस दौरान उप निरीक्षक विजय कुमार उपनिरीक्षक कृष्णपाल कांस्टेबल देवानंद अंकुर सिंह चंदन गौड़ उर्फ बिरजेश राना सहित लेखपाल अखिलेश सिंह मनिष पटेल अजय अन्य लोग मौजूद रहे।