February 5, 2025
नर सेवा ही नारायण सेवा हैंः सौरभ पांडेय

सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर। विश्व मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत गोरखपुर इकाई के तत्वावधान में प्रदेश कार्यालय रायगंज गोरखपुर में एक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि मानव अधिकार दिवस का जो इस वर्ष का उद्देश है वह खुद अपने आप में परिपूर्ण है, कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर साजिद हुसैन ने कहा कि व्यक्ति अगर खुद से पहले समाज के लिए कुछ करता है तो समाज सदैव उसको उसके द्वारा दिए गए योगदान के लिए याद करता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शमशाद आलम एडवोकेट ने कहा कि हर व्यक्ति के हितों की रक्षा करना और उसको संरक्षण प्रदान करना ही राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत का उद्देश्य है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता इं मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत विगत 20 वर्षों से अपनी सेवाएं भारत के लगभग 28 राज्यों में प्रदान कर रहा है समय-समय पर लोगों को कानूनी सलाह दी संगठन के द्वारा प्रदान किया जाता है और उनके हितों की रक्षा के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाती है।
इस अवसर पर सुधा मोदी, सरदार जसपाल उत्कर्ष शुक्ला रुद्र, कौसर गोरखपुरी, शुभुल हाशमी, मिन्नत गोरखपुरी आदि ने काव्य पाठ किया द्य

कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद आकिब अंसारी ने बताया कि इस अवसर पर प्रोफ़ेसर साजिद हुसैन,सैय्यद शादान,डॉ प्रियंका वर्मा,डॉक्टर साजिया खान,मुख्तार खान,प्रवीण श्रीवास्तव, इं फारूक आजम, आशिया सिद्दीकी, डॉक्टर एहसान अहमद आदि को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर दिलशाद गोरखपुरी ने किया।
कार्यक्रम का संयोजक मकसूद अली ने बताया कि इस वर्ष बेस्ट वॉलिंटियर-2022 का वार्ड हाजी जलालुद्दीन कादरी को दिया गया द्य

इस अवसर पर राज शेख,इंतेखाब अख्तर,सैयद इरशाद अहमद,शकील शाही, हाजी सोहराब खान,अरशद जमाल सामानी,फहीम अहमद,सेराज अहमद कुरैशी,हाफिज मोहम्मद जकी, मिर्जा फहद बैग,अयान निजामी,इरफान असारी, सुधा,नजमा, सरोज,आसमा,सेजल,रोजी, फुरकान अंसारी आदि मौजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!