February 5, 2025
बाइक चोरी के अर्न्तजनपदीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में सुधीर कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम आनन्द सिंह चौकी प्रभारी आजादनगर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर एवं उपनिरीक्षक आशीष सिंह चौकी प्रभारी आजाद चौक थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर एवं उपनिरीक्षक विजय कुमार चौकी प्रभारी नौकायन थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा हमराहीगण के सहयोग से वाहनो की चोरी के सम्बन्ध में थाना रामगढताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 03/2023 व 04/2023 धारा 379 भादवि में मुखबिर की सूचना पर थाना रामगढताल पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो से चोरी की गयी भिन्न भिन्न प्रकार की साधारण एवं हाईटेक (अत्याधुनिक) दर्जे की कुल 5 अदद मोटरसाइकिलो के साथ मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के जगन निषाद पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी बिछिया हनुमान मन्दिर केवटान टोला थाना शाहपुर व रमेश निषाद पुत्र लालबहादुर निषाद निवासी बिछिया हनुमान मन्दिर केवटाना टोला थाना शाहपुर व विजय निषाद पुत्र सन्तोष निषाद निवासी बिछिया हनुमान मन्दिर केवटाना टोला थाना शाहपुर तथा सत्यम निषाद पुत्र राजन निषाद निवासी कलानी कौड़ीराम थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411/41/467/ 468/471 भादवि की बढोत्तरी कर अन्य विधिक कार्यवाही की गई। घटना के बावत बताया जा रहा कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरफ्तार उपरोक्त जो मोटरसाइकिल चोरी करने से पूर्व ई-रिक्शा किराये पर लेकर वाहन पार्क करने वाले स्थान एवं अन्य स्थान जहाँ पर वाहन खड़े होते थे उन स्थानो पर रेकी करते थे । रेकी करने के उपरान्त सही समय देखकर वाहनो को चोरी कर ले जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!