सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत मीट की दुकानों के लिए मुर्गियों व बकरियों के परिवहन की व्यापक पैमाने पर बरती जा रही अनियमितता को लेकर श्रीमती सुरभि त्रिपाठी पीपल फॉर एनिमल पब्लिक पॉलिसी फाउंडेशन की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।
बैठक में अधिशासी अधिकारी, खाद्य सुरक्षा, अभिहित अधिकारी, थानाध्यक्ष, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मुर्गी फार्म संचालकों एवं बकरों को काटकर बेचने वाले व्यक्तियों के साथ बैठक कर चर्चा की गई जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहे