सिसवा बाजार-महाराजगंज| कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया बिचला टोला में आज दोपहर संदिग्ध अवस्था में एक गर्भवती महिला सहित एक मासूम की जलने से दर्दनाक मौत की जांच के लिए फॉरेनसिक की टीम पहुंची हुई है और पुलिस शव को कब्जे ले लिया है|
बताते चले कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया बिचला टोला में आज 11:30 बजे संदिग्ध अवस्था में 22 वर्षीय मीना पत्नी संदीप कनौजिया जो 7 माह की गर्भवती थी और उनकी 2 साल की पुत्री अर्पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर जलकर मौत हो गई, मृतिका गीता की वर्ष 2018 में शादी हुई थी|
आग की सूचना मिलते हैं मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, कोठीभार पुलिस सहित जिले के आला अधिकारी भी पहुँचे, समाचार लिखें जाने तक फॉरेनसिक टीम पहुंच चुकी थी, वही मृतिका के परिजन भी पहुँचे हुए थे|