February 5, 2025
सिसवा में सीएचसी के गेट पर 7 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू, पहुंचे डिप्टी CMO, नही बनी बात

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित सीएचसी के गेट पर 7 सूत्री मांग को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन विश्वकर्मा आज दिन में 11 बजे से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये, इस दौरान मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ ने 7 मांगों में 5 मांग को माना लेकिन दो पर बात नही बनी इस लिए यह हड़ताल खत्म नही हो सका।

सिसवा नगर स्थित सीएचसी गेट पर आज दिन में 11 बजे क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन विश्वकर्मा पूर्व सूचना के अनुसार 7 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे, इनकी मांग है कि स्वास्थ्य केन्द्र पर जितने भी डाक्टर लगाए गये हैं उनकी उपस्थिति अनिवार्य कराई जाए, कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाकर सबकी निगरानी की जाए, बायोमेट्रिक हाजिरी लगाकर सबकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, गैर जिम्मेदारी व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से हटा कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, सप्ताह भर के भीतर 3 मौंते हुई हैं जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए, महिला अस्पताल पर महिला डाक्टर की नियुक्ति और महिला अस्पताल चालू करवाना शामिल है।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डिप्ट सीएमओ डा0 राजेन्द्र प्रसाद ने भूख हड़ताल पर बैठे राजन विश्वकर्मा से वार्ता किया और 7 मांगों मे स्वास्थ्य केन्द्र पर जितने भी डाक्टर लगाए गये हैं उनकी उपस्थिति अनिवार्य कराई जाए, कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाकर सबकी निगरानी की जाए, बायोमेट्रिक हाजिरी लगाकर सबकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए को मान लिया वही एक मांग की गैर जिम्मेदारी व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से हटा कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और सप्ताह भर के भीतर 3 मौंते हुई हैं जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए की मांग पर कहा कि इसकी जानकारी दें कार्यवाही होगी, वही महिला अस्पताल पर महिला डाक्टर की नियुक्ति पर कहा कि जिले में महिला डाक्टर की कमी है, शासन से महिला डाक्टर के मिलते ही प्रथम वरियता में यहां नियुक्ति होगी वही महिला अस्पताल चालू करवाना की मांग पर उन्होंने कहा जिले में महिला डाक्टर की कमी है और एक ही कैम्पस में सीएचसी भी है इस लिए महिला चिकित्सालय को सीएचसी मे मर्ज कर दिया गया है, ऐसे में वह सभी सुविधा सीएचसी में दी जा रही है, जो महिला चिकित्सालय में दी जाती थी।

डिप्टी सीएमओ द्वारा कुछ मांग को मानने की बात पर भी बात नही बनी और भूख हड़ताल जारी है। भूख हड़ताल पर बैठे राजन विश्वकर्मा ने कहा जब तक 7 सूत्री मांग को नही माना जाता, भूख हड़ताल खत्म नही होगी।
इस भूख हड़ताल में सद्दाम खान, विनोद तिवारी, सुरज पाण्डेय, नितश यादव, अजय सिहं, छविलाल यादव, निखिल रौनियार, अभिषेक जायसवाल, नवीन मद्वेशिया, गिरजा शंकर साहनी, राजा, विवेक तिवारी, विशाल मद्वेशिया, मधुशुधन कुशवाहा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!