February 6, 2025
सिसवा विकास खण्ड: इंटरलाकिंग सड़क निर्माण में मानक की उड़ी धज्जियां, खण्ड विकास अधिकारी पर उठे सवाल

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार रूकने का नाम नही ले रहा है, शितलापुर के बाद अब गौरी बढ़ई पुरवा का मामला सामने आया है लेकिन यहां शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से भ्रष्टाचार करने वालों का मनोबल बढ़ रहा है, वही अब खण्ड विकास अधिकारी पर भी सवाल उठने लगे है कि भ्रष्टाचार हो रहा है और आखिर यह क्यों चुप्पी साधे हुए है।

बताते चले सिसवा विकास खण्ड के ग्राम गौरी बढ़ई पुरवा में मानक की धज्जियां उडाते हुए इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण हो रहा है, इसकी शिकायत वही की क्षेत्र पंचायत सदस्य लालती देवी ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेज किया लेकिन शिकायत का कोई असर नही होने से भ्रष्टाचार करने वालों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य लालती देवी ने भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि गौरी बढ़ई पुरवा में शाही टोला पर माइनर के बगल में दशरथ के खेत से रामसुरत के खेत तक लगभग 180 मीटर का इंटर लाकिंग हो रहा है, जिसमें मानक की खुली धज्जियां उड़ाई जा रही है, नीचे गिट्टी के नाम पर तृतीय श्रेणी के ईंट को बीछा दिया गया है जो चलने से ही टूट कर गिट्टी बन जा रहा है, इसके साथ ही सड़क के दोनों तरफ बन रहे दिवाल के निर्माण में भी मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है, तृतीय श्रेणी ईंटों का प्रयोग के साथ ही जोड़ने के लिए इस तरह मसाला बनाया कर जोड़ा जा रहा है जो खुद ही दिवाल टूटने लगी है, इस तरह यहां इंटरलाकिंग के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है।

बताते चले अभी पिछले माह ही शितलापुर में इसी तरह इंटरलाकिंग निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा था कि जांच करने पहुंचे सीडीओ ने भुगतान रोकने के साथ ही कार्यवाही शुरू कर दी लेकिन गौरी बढ़ई पुरवा में ऐसे भी भ्रष्टाचार के खेल की शिकायत पर अबतक कार्यवाही न होना सवाल खड़ा कर रहा है।

खण्ड विकास अधिकारी पर उठे सवाल
ग्राम सभा में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा हो और खण्ड विकास अधिकारी पर सवाल न उठे हो ही नही सकता, क्यों कि सरकार इनके जिम्मे ही ग्राम सभाओं के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है, इनका कार्य ही विकास कराना और गुणवत्ता देखना है कि सरकार के जो मानक है उस हिसाब से कार्य हो रहा है कि नही, अन्यथा गलत होने पर कार्यवाही कर सकते है लेकिन यहां तो खण्ड विकस अधिकारी शायद ग्राम सभाओं का दौरा सिर्फ कागजों करते होंगे इसी लिए तो शितलापुर में सीडीओ ने भ्रष्टाचार पकड़ लिया और गौरी बढ़ई पुरवा में भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!