सिसवा बाजार-महराजगंज। प्रदेश में चल रहे सहकारिता चुनाव के मद्देनजर सिसवा सहकारी संघ के अध्यक्ष पद के चुनाव में आज शुक्रवार को सम्पन्न हुए चुनाव में भाजपा सिसवा मण्डल इकाई के उपाध्यक्ष राजेश वैश्य निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
बताते चले कि गत 25 मार्च को राजेश वैश्य निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए थे इसके बाद मतदान केंद्र बिजापार समिति पर अध्यक्ष का चुनाव 31 मार्च को होना था, जहाँ आज 31मार्च की सुबह समिति पर पहुचे निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अध्यक्ष पद पर पर्चा भरने के तय समय के अंदर किसी अन्य द्वारा अध्यक्ष पद पर पर्चा न भरने से अध्यक्ष पद पर एक मात्र उम्मीदवार राजेश वैश्य निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
इस दौरान समर्थकों ने फूल माला पहनाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की, इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के राकेश कनौजिया, राजू सिंह, श्रीराम शाही, राकेश दुबे, हरिकिशुन कुशवाहा, जयनारायण चौधरी, छांगुर चौहान, सुनील कुमार पाठक, ,प्रमोद जायसवाल उर्फ पिन्टू, ओमप्रकाश पांडेय, दशरथ प्रसाद, अंकुर मिश्र, सुभाष सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।