February 4, 2025
स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइन्स कार्निवल 2023 का हुआ आयोजन, बच्चों ने प्रस्तुत किया 300 प्रोजेक्ट

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज साइन्स कार्निवल 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबन्धक एन0 बी0 पाल एंव प्रधानाचार्य पी0 के0 स्वेन ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में बच्चों ने लगभग 300 प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर वैज्ञानिक सोच को दिखा दिया। मौजूद लोगो ने प्रदर्शनी को काफी सराहा और बताया की कैसे पढ़ाई के माध्यम से आगे बढ़कर देश और क्षेत्र का नाम रोशन किया जा सकता है।

प्रदर्शनी में भारत सरकार द्वारा संचालित अटल टिंकरिंग लैब मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।इसमें शिक्षक शिवकुमार के नेतृत्व में अंकित गौंड एंव आलोक ने फोर एंव थ्री व्हीलर रोबोटिक्स, आदित्य कुशवाहा ने टेलिस्कोप,सचिन ने कंट्रोलिंग एंड फ्लाइंग आफ ड्रोन,ऋचा एंव शहनाज ने थ्री डी प्रिन्टर, रसायन विज्ञान के अन्तर्गत तानी ने हाईड्रोजन गैस द्वारा बैलून उड़ाया, आयुषी ने साबुन बनाना तथा श्रेया ने यीस्ट द्वारा अलकोहल बनाना प्रदर्शित किया,

इसी प्रकार जीवविज्ञान के अन्तर्गत छात्रा स्नेहा ने ब्लड प्रेशर, अनुस्का ने ब्लड जाँच, ब्लड क्लोटिंग,कंकाल तंत्र का व्याख्या, डीएनए निष्कर्षण तथा भौतिक विज्ञान के अन्तर्गत आलोक एंव रेहान ने स्मार्ट होम, आरिफ़ एंव आशीष ने अंधों के लिए तीसरी आँख, अंशिका एंव सोनाक्षी ने सौर ऊर्जा सिंचाई प्रणाली,प्रखर और तेजस्वी ने स्मार्ट हेलमेट एंड एंटीस्लिप गूगल प्रस्तुत किया।

मैथ के अन्तर्गत हिमांशु ने अंकगणितीय तर्क और रागिनी तुलस्यान एंव नाव्या ने थेल्स के प्रमेय सिदान्त की व्याख्या की। स्पोर्ट के अन्तर्गत आयुष ने बज़्ज वायर गेम, अमीन एंव अर्चित ने ग्लास एंव वालीबाल, कृष एंव सचिन ने वॉटर गेम, सामाजिक विज्ञान के अन्तर्गत अर्पिता एंव आदिति ने प्रारंभिक काल के गाँव,अहमद ने आधुनिक कृषि, राधिका एंव रुचिका ने वायु प्रदूषण की झांकी प्रस्तुत कर यह संदेश दिया कि अगर ऐसे ही प्रकृति का दोहन करते रहे तो एक दिन यह पृथ्वी समाप्त हो जाएगी।

साथ ही कला एंव शिल्प के अन्तर्गत मान्यता एंव सुहानी ने वाल हैंगिंग, चर्खी, आदि बनाया तथा फूड गैलरी मे सुदीक्षा, आर्ची एंव अर्पिता ने पानी पूरी ,नाब्या एंव रूपाली ने छोला भटूरा, कृष्णा एंव साजिद ने पकौड़ा, आर्यन एंव शिवम ने मंचुरियन, वैभव एंव अंश ने आइस्क्रीम एंव काफी, अभिनव एंव अनुतेंद्र ने लस्सी एंव फ्रूट चार्ट तथा सौम्या एंव आदिति ने टिक्की चार्ट बनाकर लोगो का मन मोह लिया। प्रबन्धक एन0 बी0 पाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के मानसिक व बौद्धिक क्षमता का विकास एंव उनकी प्रतिभा में निखार आता है।बच्चों का यह प्रयास तारीफ के काबिल है।

इस अवसर पर संरक्षक शकुंतला पाल, निदेशक चन्द्रशेखर पाल, शिवकुमार, आशीष, संतोष, शिवशंकर शर्मा, रमेश कुमार,दिनेश चौधरी, संजय सिंह, एकता मिश्रा, रवीद्र सिंह, अफजल खान, भारती,भुवनेश्वरी, स्वाती,सत्या उपाध्याय,शिल्पा, अमित, उमेश यादव, भूपेंद्र सिंह, विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!