सिसवा बाजार-महराजगंज। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर अयोध्या चुनाव को लेकर आज सिसवा के ब्लाक कार्यालय परिसर स्थित बैठक हाल में भाजपा द्वारा ब्लॉक स्तर की बैठक किया गया जिसमें स्नातक चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप को जिताने की रूपरेखा तय की गयी।
बैठक में स्थानीय निकाय क्षेत्रीय संयोजक अरुणेश शुक्ला एवं विधानसभा संयोजक जितेंद्र पाल सिंह द्वारा चित्र एवं दीप प्रज्वलन कर बैठता रूप से आरंभ किया गया, इस बैठक का संचालन ब्लॉक संयोजक नागेंद्र मल्ल ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए अरुणेश शुक्ला ने कहा कि स्नातक चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप को जिताना है भाजपा सबका साथ सबका विकास साबका विश्वास पर काम करती है इसलिए हमारे नेता हर चुनाव जीते हैं इस बार भी देवेंद्र प्रताप जी भाजपा से दूसरी बात स्नातक निर्वाचन में चुन के जाने का काम हम सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा
इसी क्रम में विधानसभा संयोजक जितेंद्र पाल ने भी संगठन को मजबूती से लगकर हर वोटरों से संपर्क कर अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पुरजोर मेहनत करने की बात कही एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई।
इसी क्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मनाथ खरवार, नाट्य अकादमी सदस्य अमित अंजन ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव हम लोग के लिए महत्वपूर्ण है क्यों कि देवेंद्र प्रताप सिंह एक संघर्ष का नाम है जो युवाओं समस्याओं के लिए सड़क से सदन तक लड़ने का काम करते हैं।
एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा, अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कन्हैया प्रसाद ने भी संबोधित करते हुए कहा कि स्नातक चुनाव हम लोग पूर्व की तरह इस बार भी भारी मतों से जीतने का काम करेंगे, हमारे कार्यकर्ता इस चुनाव को लेकर गांव गांव गली-गली वोटरों से संपर्क करें।
इसी क्रम में किसान मोर्चा जिला महामंत्री दयाशंकर सिंह भाजपा नेता रणधीर सिंह भाजपा वरिष्ठ नेता रामनारायण जायसवाल ने भी संबोधित किया।
इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए नागेंद्र मल ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि जो भी काम आपको दिया जाएगा उसे जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने का काम आपके द्वारा किया जाए।
इस बैठक में जिला महामंत्री मदन राजभर, राकेश कनौजिया, प्रकोष्ठ के संयोजक श्री राम शाही, मंडल महामंत्री राजू सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सूरज पांडे, एसटी मोर्चा मंडल जगन्नाथ गोंड, नीरज पटेल, प्रमोद चौरसिया, शिव तिवारी सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।