How long will the Antyodaya and eligible household card holders get ration
महराजगंज। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया है कि आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ उ0प्र0, द्वारा दिये गए निर्देशों के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 03 जुलाई 2022 से 15 जुलाई 2022 तक निर्धारित किया गया था जिसे 20 जुलाई तक बढा दिया गया है।
माह जून के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न तथा माह मई, 2022 के सापेक्ष आयोडाइज्ड नमक (1 किग्रा0 प्रति कार्ड) दाल /साबुत चना (1 किग्रा0 प्रति कार्ड), खाद्य तेल (यथा-सरसों तेल / रिफाइण्ड ऑयल, 01 लीटर प्रति कार्ड) एवं माह अप्रैल, मई एवं जून, 2022 के सापेक्ष अन्त्योदय कार्डों को अनुमन्य 03 किग्रा0 चीनी एक मुश्त प्रति अन्त्योदय कार्ड का निरूशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त के दृष्टिगत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से समस्त राशन कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है उसे 20 जुलाई 2022 के मध्य सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओ की दुकान से सुबह से शाम तक प्राप्त कर सकते है।