मधेपुरा-बिहार। मधेपुरा जिले के बिहारीगंज से सहरसा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पर शुक्रवार की रात असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया, निशाने पर टीटीई थे, अचानक पथराव से अफरा तफरी मच गई और सीट के नीचे छुपकर जान बचाई, इसमें कई को चोट भी लगी।
मिली जानकारी के अनुसार बिहारीगंज से सहरसा आ रही पैसेंजर ट्रेन 05229 जैसे बुधमा रेलवे स्टेशन पर पहुंची की अंदर से आवाज आई कि इसी बोगी में सभी टीटीई है उन्हें मारो, इसके बाद लगातार पत्थर बरसना शुरू हो गया, अचानक पत्थर बरसने से यात्री और टीटीई सीट के नीचे छिपे और दरवाजे को बंद कर खुद को बचाया, पत्थर लगभग 5 मिनट तक चलता रहा, जिससे अफरातफरी का माहौल रहा।
पत्थर लगने से इंजन के बाद वाली बोगी की खिड़की के शीशे, लोहे की रॉड और प्रेम टूट गए, वही जब बगल की बोगी के यात्रियों ने इसका विरोध किया तो पथराव करने वाले फरार हुए, पैसेंजर ट्रेन के मधेपुरा स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ ने इस मामले की जानकारी ली।